पानीपत। खन्न विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने विडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से यमुना नदी से सटे पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत व फरीदाबाद जिलों के खनन विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य वैध खन्न को प्रमोट करना और अवैध खन्न पर पूरी तरह रोक लगाना है।
अवैध खन्न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए
उन्होंने कहा कि अवैध खन्न प्रभावी कार्यवाही कर ही वैध खन्न को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे राजस्व में भी इजाफा किया जा सकता है। बैठक उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खन्न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग संयुक्त टीमें बनाकर अवैध खन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखें ताकि अवैध खन्न पर रोक लगाई जा सके और सरकारी राजस्व में बढ़ौतरी के साथ-साथ भूमि कटाव को भी रोका जा सके।