अवैध खनन पर तुरन्त प्रभाव से लगे रोक : एसीएस

0
197
Paniapt News/Illegal mining should be banned with immediate effect: ACS
Paniapt News/Illegal mining should be banned with immediate effect: ACS
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। खन्न विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने विडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से यमुना नदी से सटे पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत व फरीदाबाद जिलों के खनन विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य वैध खन्न को प्रमोट करना और अवैध खन्न पर पूरी तरह रोक लगाना है।

 

Paniapt News/Illegal mining should be banned with immediate effect: ACS
Paniapt News/Illegal mining should be banned with immediate effect: ACS

अवैध खन्न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए

उन्होंने कहा कि अवैध खन्न प्रभावी कार्यवाही कर ही वैध खन्न को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे राजस्व में भी इजाफा किया जा सकता है। बैठक उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खन्न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग संयुक्त टीमें बनाकर अवैध खन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखें ताकि अवैध खन्न पर रोक लगाई जा सके और सरकारी राजस्व में बढ़ौतरी के साथ-साथ भूमि कटाव को भी रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन