Gurudwara Shri Guru Ramdas Singh Sabha Model Town : समाजसेवी धम्मू को गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा का प्रधान नियुक्त किया 

0
376
Paniapt News/Gurudwara Shri Guru Ramdas Singh Sabha Model Town
Paniapt News/Gurudwara Shri Guru Ramdas Singh Sabha Model Town

Aaj Samaj (आज समाज),Gurudwara Shri Guru Ramdas Singh Sabha Model Town,पानीपत:

गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा माडल टाउन में समाजसेवी सरदार हरचरण सिंह धम्मू को सर्वसम्मति से गुरु महाराज की हजूरी में संगतों ने अरदास कर प्रधान बनाया गया। धम्मू पहले भी 2005 में भी प्रधान रह चुके है, और हरियाणा रामगढ़िया फेडरेशन ऑफ हरियाणा के प्रधान भी रह चुके है। 25 सेक्टर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में भी पिछले 12 सालों से चेयरमैन के पद पर है, उन्होंने बहुत लोगों को सेवा भाव से जोड़ा हुआ है। सेवा के कार्यों में हमेशा तन मन धन से तत्पर रहने वाले धम्मू को चुनाव करता अधिकारी सरदार प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधान गुरशरण सिंह बब्बू, और ज्ञानी अमनदीप सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया और पूर्व प्रधान ने गुरुद्वारा साहिब की चाबियां धम्मू की संगतों के बीच सौंप दी, सभी संगतों में खुशी की लहर देखी गई  इसी मौके जोगिंदर सिंह चावला,शेर सिंह, हरविंदर सिंह लाडी, अमरीक सिंह, विक्रम सिंह, हरविंदर सिंह मठारू, हरजीत सिंह भला, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।