Aaj Samaj, (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Girls PG College Siwah, पानीपत : चौधरी देवी लाल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अनूप धानक श्रम एवं रोजगार मंत्री हरियाणा सरकार, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान कॉलेज प्रधान एवं प्रदेश संगठन सचिव जेजेपी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनूप धानक द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें हरियाणवी संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाई गई। कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादयान ने मुख्य अतिथि को बुके देकर के स्वागत किया और उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि मंत्री ने दो-तीन दिन के अंदर ही हमारे लिए समय निकाला और इसके लिए हम उनके आभारी हैं।
11 लाख रुपए की राशि कॉलेज को भेंट की
मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी सतवीर सिंह कादयान और अजय चौटाला के द्वारा यह कॉलेज 2004 में स्थापित किया गया और यह लगातार आगे बढ़ रहा है। इस के लिए प्रबंध समिति बधाई के पात्र हैं और इस कॉलेज की छात्राओं ने खेलकूद में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में जो मेडल प्राप्त किए उनके लिए स्टाफ एवं विद्यार्थी भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने पूरे सिवाह गांव के वासियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने 10 एकड़ जमीन लड़कियों के शिक्षा के लिए जीटी रोड पर कॉलेजों को दी। अपने कर कमलों से उन्होंने विजेता छात्राओं को पुरस्कार दिए और सभी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने 11 लाख रुपए की राशि कॉलेज को भेंट की। कॉलेज के महासचिव लाभ सिंह कादयान ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य एवं अनय व्यक्तियों का धन्यवाद किया और मांग पत्र एवं मानपत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बहन फुलपति का विशेष धन्यवाद किया और प्रबंधन समिति की तरफ से आश्वासन दिया कि कॉलेज को और भी आगे बढ़ाया जाएगा।
एथलीट कुमारी अंजू को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुमन लता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उनके जीवन के अहम पहलुओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूर्व सरपंच खुशदिल कादियान ने भी मंत्री का धन्यवाद किया। प्रो. उर्मिला एवं प्रो. प्रियंका ने मंच का संचालन किया। अंत में सिवाह गांव की तरफ से शोभी सिंह कादियान बुजुर्ग के द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाई गई और देवेंद्र सिंह कादयान ने पदाधिकारी फूलपति को एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश काला को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। राजकुमार नांगल खेड़ी ने चौधरी सतवीर सिंह की याद में कॉलेज की बेस्ट एथलीट कुमारी अंजू को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
उपस्थिति इस कार्यक्रम में सोहनलाल बठला, निर्मल कादयान, कुलदीप दिमाना, राम निवास पटवारी, शोभीराम, लाभसिंह कादयान, जयप्रकाश कादयान, ढिल्लो साहब, पुष्पा त्यागी, सुमन, सुशीला, सुशीला, विजेंद्र कादयान, सुभाष शर्मा, सुभाष धीमान, धर्मवीर राठी, अंकित चौधरी, राजवीर बराना, राज सिंह, सुल्तान, जेजेपी प्रदेश सचिव लालचंद, प्रदेश सचिव लेखराज खट्टर चंदौली, मीनाक्षी चावला, सुमन, प्रिंसिपल सुरेंद्र कादयान, नरेश कुमार आटा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।