Aaj Samaj (आज समाज),Brand Slogan & Tagline Contest, पानीपत: आईबी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के द्वारा बी.बी.ए. के विद्यार्थियों के लिए ब्रांड स्लोगन एंड टैगलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को काल्पनिक ब्रांड पर स्लोगन एवं टैगलाइन बनानी थी। टैगलाइन एवं ब्रांड स्लोगन आमतौर पर मार्केटिंग कंटेंट और विज्ञापन में उपयोग किया जाता है। प्रतियोगिता में 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पेन, साबुन, कोलगेट, शूज, कार इत्यादि के काल्पनिक ब्रांड पर स्लोगन बनाए। प्रधानाचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, जोकि उनको भविष्य में उनके करियर चुनने में भी सहायता करता है।

ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है

वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने बच्चों के कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, अतः विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन प्रो करुणा सचदेवा ने किया। उन्होंने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी विपणन क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना करियर बना सकते हैं प्रतियोगिता में बीबीए फाइनल वर्ष की छात्रा सिमरन ने प्रथम स्थान, बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशु ने द्वितीय स्थान, बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा चाहत ने तीसरा स्थान तथा बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा तानिया ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।