पंकज सोनी, भिवानी :

स्वतंत्रता सेनानी एवं हरियाणा केसरी पंडित नेकीरामशर्मा ने जीवन भर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने अंग्रेज डीसीके 25 मुरब्बे जमीन देने के प्रलोभन को न केवल ठुकरा दिया, बल्कि यह भीकहा कि ये पूरा देश ही मेरा है, अंग्रेजों तुम मुझे क्या जमीन दोगे। यहबात स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षमहेन्द्र पाल यादव ने स्वतंत्रता सेनानी एवं हरियाणा केसरी पंडित नेकीराम शर्मा के जन्मदिन पर स्थानीय नेकीराम चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन पुष्पार्पित व प्रसाद वितरित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि  पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म 7 सितंबर 1887 को भिवानी जिले के केलगां गांव में पंडित हरीप्रसाद मिश्रा के घर हुआ। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर, बनारस व अयोद्धा में रहकर संस्कृत में उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्हें दिसंबर 1905 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के सालाना अधिवेशन बनारस के मौके पर देश के श्रेष्ठ नेताओं गोपाल कृष्ण गोखले, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, पंजाब केसरी लाला लाजपतराय, बाबू सुरेंद्र नाथ बैनर्जी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय से मिलने का मौका मिला तथा उनके भाषणों से प्रेरणा मिली। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश किराड़ ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एवं हरियाणा केसरी पंडित नेकीराम शर्मा  1907 में 20 वर्ष की आयु में वापस अपने गांव केलगां लोट आए। अंग्रेज सरकार द्वारा 1907 में भगत सिंह, चाचा सरदार अजीत सिंह, लाला लाजपतराय को मांडले जेल भेजना तथा 1908 में लोकमान्य तिलक पर अभियोग चलाना नेकीराम को सहन नहीं हुआ और वे अंग्रेजी सरकार के घोर विरोधी बन गए। जब लोकमान्य तिलक को 6 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई तो नेकीराम ने एक दिन का उपवास रखा तथा यह प्रतिज्ञा की कि जब तक अंग्रेजी राज समाप्त नहीं हो जाता, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। जिला प्रधान बलराज सिवाड़ा ने बताया कि पंडित नेकीराम के दिल में अंग्रेज सरकार द्वारा जनता के विरुद्ध किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आग धधक रही थी। वे एक समय में अंग्रेजों के विरुद्ध बम बनाकर उन्हें हिसात्मक तरीके से लडऩा चाह रहे थे, परन्तु इस काम के लिए कलकता हुंचे तो उनकी मुलाकात कांग्रेस के प्रमुख नेता बाबू सुरेंद्र नाथ बेनर्जी से हो गई। पंडित जी को अहिसा का पाठ पढ़ाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह़्वान पर 1921 में उन्हें असहयोग आंदोलन में गिरफ्तार किया गया। महात्मा गांधी से उनकी पहली मुलाकात 1915 में मुम्बई कांग्रेस के दौरान हुई। वे गांधी जी की प्रेरणा से अस्पृश्यता के विरुद्ध अभियान में शामिल हो गए। होमरूल आंदोलन में कार्य करते हुए नेकीराम की पहली मुलाकात
मार्च 1918 में उत्तर प्रदेश में इटावा नामक स्थान पर पंडित जवाहर लाल  नेहरू से हुई। यह मुलाकात बाद में मजबूत दोस्ती में बदल गई। 30 जून 191 
को होमरूल आंदोलन में उन्हें एक अन्य नेता आसफ अली के साथ गिरफ्तार करलिया गया। संगठन सदस्य जसबीर फौजी ने बताया कि होमरूल आंदोलन में पंडितनेकीराम की लोकप्रियता से भयभीत होकर अंग्रेज उन्हें लोभ लालच देकर अथव  राकर तोडऩा चाहते थे। उन्हें रोहतक के अंग्रेज डीसी जोसफ ने 25 मुरब्बे जमीन मुफ्त में देने का प्रस्ताव रखा था, जिसको पंडित नेकीराम द्वारा ठूकरा दिया गया। फिर देशद्रोही घोषित कर जेल भेजने की धमकी दी ग जिसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। इस अवसर पर धर्मपाल ग्रेवाल, बिजेन्द्र कोंट, डवोकेट शिवकुमार बेडवाल, रणबीर सांगवान, रामअवतार गुप्ता, सुभाष बामला,रामपाल यादव, राजेश रोहनात, साजन किराड, प्रकाश धनाना, अमरसिंह यादव, मकतुल चौहान, मदन डाबला, राजेन्द्र वर्मा समेत अनेक सदस्य।