Pandit Nehru was given the gift of China’s friendship by Rahul’s great grandfather- Jitendra Singh: चीन की दोस्ती का तोहफा तो राहुल के परनाना पंडित नेहरू ने दिया था- जितेंद्र सिंह

0
311

नई दिल्ली। भारत और चीन के मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री कार्यालय मेंराज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने चीन मामलेके लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। जितेंन्द्र सिंह ने कहा कि चीन के मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस केंद्र सर कार की आलोचना करनी शुरू कर दी। कांग्रेस ने यह भी नहीं देखा या वह भूल गई कि राहुल के परनाना जवाहरलाल नेहरू चीन की समस्या छोड़ कर गए थे। वह दिल्ली की गलियों में चाऊ एन लाई के साथ घूमा करते थे और लोग ‘हिंदी चीनी भाई भाई’ के नारे लगाते थे। उसके बाद जो भी हुआ वह इतिहास है। इसी वजह से साल 1962 की घटना हुई और हम आज भी इसका परिणाम भुगत रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी शुक्रवार को सरकार पर हमलावर हुए और कहा कि चीन के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर सरकार चुप है इसे लेकर अटकलों को हवा मिल रही है। सरकार को सही स्थिति के बारे में देश को बताना चाहिए।