आज समाज डिजिटल, पानीपत:
देवी मंदिर में ब्राह्मणें ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी विद्वान ब्राह्मणों ने मिलकर पंडित देव नारायण उपाध्याय ज्योतिषाचार्य को ब्राह्मण समाज का प्रधान संरक्षक बनाया है। ब्राह्मणों ने कहा कि उपाध्याय उनके संरक्षक हैं और सब उनकी शरण में रहकर के आश्रम में सब प्रकार से व्रतों का त्योहारों को मनाने का निर्णय करेंगे। विद्वान ब्राह्मणों ने कहा कि उपाध्याय सब प्रकार से विद्वान हैं, समझदार हैं। सब प्रकार का बल उनके पास है। प्रधान बनने पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनको सम्मानित किया गया।
सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का करेंगे प्रयास
समाज ने स्वीकार किया कि अब से उपाध्याय ही उनके श्रेष्ठ और पुरोधा रहेंगे। उनकी अध्यक्षता में ही हम सब लोग नियम वैदिक परंपरा के अनुसार सनातन पद्धति के अनुसार हम लोग सब नियमों का पालन करेंगे। सभी विद्वान ब्राह्मणों ने एक स्वर में एक साथ स्वस्ति वाचन के साथ उनका तिलक किया और परमात्मा से प्रार्थना किया कि उनके बताए मार्ग पर चलकर के ही सब लोग सत्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इस आयोजन में मुकुंद शास्त्री महाराज, शिव प्रसाद महाराज, उमाशंकर, आचार्य शिवदत्त, पंडित कृष्णा, आचार्य लालमणि पांडे, मुन्ना स्वामी आदी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : विधायक लीला राम ने किया लगभग 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास
ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए देश हित में कार्य : सांसद नायब सैनी
ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित