हुडदंग बाजी करने और फायरिंग करने के मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार

0
134
Pandit Chiranjilal Government College
Pandit Chiranjilal Government College
  • सरकारी कॉलेज के सामने डण्डे व तलवार लेकर हुडदंग बाजी करने और फायरिंग करने के मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व एक धारदार चाकू बरामद
    प्रवीण वालिया, करनाल:
    करनाल के पंडित चिरंजीलाल सरकारी कॉलेज के सामने 5 अप्रैल 2023 को अज्ञात आरोपियों द्वारा लाठी-डण्डे व तलवारों के साथ मोटरसाईकिलों पर सवार होकर हुडदंग बाजी करने व उस दौरान अवैध हथियार से कॉलेज प्रशासन व आमजन की जान की परवाह ना करते हुए उनकी तरफ फायरिंग करने के मामले में सीआईए-2 व थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा पन्द्रह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात की सूचना मिलते ही करनाल पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने के लिए तत्परता से लग गई थी।

आरोपियों के कब्जे से लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व एक धारदार चाकू बरामद

जिसमें 6 अप्रैल को देर रात सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल व थाना प्रबंधक सिविल लाईन निरीक्षक ललित कुमार व उनकी सहयोगी टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए एक ग्रुप के सात आरोपी सन्नी उर्फ कैप्टन पुत्र मदन लाल वासी पुण्डरक जिला करनाल, साहिल उर्फ सेट्टी पुत्र राजेश वासी कैरवाली जिला करनाल, प्रियांशु पुत्र जगत सिंह वासी कैरवाली जिला करनाल, उमेद सिंह उर्फ विशाल पुत्र सुरेेन्द्र वासी कैरवाली जिला करनाल, विपिन पुत्र तेजपाल वासी लालुपुरा जिला करनाल, मोहित पुत्र प्रमोद वासी कैलाश जिला करनाल, मेहर सिंह पुत्र भीम सिंह वासी रायपुरा जिला करनाल व दूसरे ग्रुप के आठ आरोपियों गौरीशंकर पुत्र सहेन्द्र सिंह वासी शिव कालोनी करनाल, चिराग पुत्र टेक चंद वासी शास्त्री कालोनी करनाल, बीरू उर्फ विशू पुत्र टोनी वासी दराबी लाईन सदर बाजार करनाल, विशाल पुत्र शिव कुमार वासी सैदपुरा जिला करनाल, ललित पुत्र गुलशन वासी रामनगर करनाल, बादल पुत्र बिमल वासी रोसरा बिहार हाल शिव कालोनी करनाल, विशाल पुत्र किरण पाल वासी संगोहा हाल रामनगर करनाल व अरुण पुत्र रोहताश वासी खेडी नरु करनाल को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

आरोपियों ने अपने दो गैंग बनाए हुए थे

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अपने दो गैंग बनाए हुए थे। जिसमें एक गैंग का मुखिया आरोपी गौरीशंकर उपरोक्त व दूसरी गैंग का मुखिया आरोपी सन्नी उर्फ कैप्टन सन्नी बना हुआ था। कुछ दिन पहले एक गैंग ने कॉलेज में व कॉलेज के बाहर बदमाशी करने के लिए प्रधानी के पम्पलेट लगाए थे और सोशल मीडिया पर भी वह पम्पलेट वायरल किए थे। जिसके बाद दूसरा ग्रुप भी कॉलेज के अंदर व कॉलेज के बाहर बदमाशी करने के अपने दावे पेश करने लगा।

आखिर में दोनों ग्रुप के आरोपियों ने निर्णय लिया कि एक निश्चित दिन व समय पर कॉलेज के बाहर इक्ट्ठे होंगे और जिस भी ग्रुप भी के सदस्य अपने गले में माला पहन लेगा, वही ग्रुप बदमाशी करेगा। जिसके बाद दोनों ग्रुप अपने-अपने साथियों के साथ वारदात वाले दिन कॉलेज के सामने लाठी-डंडो, तलवार व हथियार आदी लेकर इक्ट्ठे हुए थे।

5 अप्रैल को मिली थी सूचना

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी विपिन के खिलाफ पहले भी एक मामला शस्त्र अधिनियम के तहत, आरोपी चिराग व बादल के खिलाफ पहले एक-एक मामला मारपीट करने का, व आरोपी बीरू के खिलाफ पहले एक मामला हत्या का प्रयास करने व एक मामला मारपीट करने का दर्ज है। इस वारदात के संबंध में 5 अप्रैल को सुबह के समय सूचना मिली थी कि सैक्टर-14 में स्थित पंडित चिरंजीलाल सरकारी कॉलेज के सामने काफी लड़के मोटरसाईकिलों पर सवार होकर हुडदंग बाजी कर रहे हैं। जिनके हाथ में लाठी, डण्डे, तलवारें व गण्डासी हैं।

करनाल पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर देखा कि काफी मात्रा में नौजवान लडके मोटरसाईकिलों पर सवार होकर हुडदंग बाजी कर रहे थे। जिनके हाथों में तलवारें व डण्डे आदि थे। जिससे लोगों की आमदो रफ्त में बाधा पंहुच रही थी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौका से फरार हो गए। जिसके बाद करनाल पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए तत्परता से जुट गई। बाद में यह भी पता लगा कि एक लडका विपिन गुर्जर वासी लालुपुरा ने खुद प्रधान बनने के लिए उपरोक्त सभी लडकों को कॉलेज के बाहर बुलाया था। जिनमें से एक लडके ने अवैध हथियार से कॉलेज प्रशासन व आमजन की जान की परवाह ना करते हुए उनकी तरफ फायरिंग भी की थी।

आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी

इस संबंध में अज्ञात आरोपियों द्वारा पंडित चिरंजीलाल कॉलेज करनाल के बाहर तलवारें व डण्डे लहराकर नाजायज रूप से इक्टठे होने व नाजायज हथियार से फायरिंग करने के अपराध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी सेक्टर-13 इंचार्ज उप निरीक्षक जसविन्द्र कौर के ब्यान पर थाना सिविल लाईन में धारा 148, 149, 283, 285, 290, 307 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौरान रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में इस्तेमाल हथियार, मोटरसाईकिल व गाड़ी आदि को बरामद किया जाएगा और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने श्रमिकों का मुद्दा सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook