पंचकूला : गैंगस्टर भूप्पी राणा ग्रुप के दो मैंबर गिरफ्तार, पिस्टल और चार कारतूस बरामद

0
795
accused
accused

पंचकूला। गैंगस्टर भूप्पी राणा ग्रुप के दो लोगों को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरवाला के खटौली गांव के पास से पकडे गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने रायपुररानी के गांव लोहारी के रहने वाले जोनी और बरवाला के गांव सुलतानपुर के रहने वाले अंकित राणा को गिरफ्तार किया है। अब दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। असल में पुलिस को अंकित राणा की पहले से ही तलाश थी, क्यों कि उसने जनवरी महीने में ही सुलतानपुर गांव मे ही एक व्यक्ति पर हमला किया था। जिसमें कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आया था। इस वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। ऐसे में अब पुलिस ने यहां बरवाला एरिया में नाकाबंदी की हुई थी। जब आरोपियों ने पुलिस की नाकाबंदी को देख तो वो पुलिस के नाके को देखकर वापिस जा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने बाईक का पीछा कर आरोपियों को पकडा, जिसके बाद सामने आया कि बाइक सवार जौनी और अंकित राणा हैं। वहीं इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

अंकित राणा पहले से ही गैंगस्टर भूप्पी राणा ग्रुप का मैंबर है। उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, वो हाल ही में पिस्टल और कारतूस लेकर आया है, ऐसे में पुलिस को शक है, कि उसकी मोबाइल से कई गैंगस्टरों से संपर्क हो रहा था। वो अगले कुछ दिनों में किसी वारदात को अंजाम देने वाला था। ऐसे में पुलिस उसकी कॉल डिलेट के साथ साथ मोबाइल और व्हट्सऐप डिटेल को खंगाल रही है। जिसमें सामने आया है, कि उसकी कई गैंगस्टरों से बात हो रही थी। वो ज्यादातर व्हट्सऐप कॉलिंग ही कर रहा था, उसके मोबाइल में आए नंबरों को पुलिस स्कैन कर रही है। ताकि किसी अन्य गैंगस्टर का खुलासा हो सके। पुलिस ने उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पुराने मामले से लेकर पिस्टल, कारतूस और आगे की जाने वाली वारदात के बारे में पता चल सके।