Panchkula Ranked 2nd in GST Collection: जीएसटी एकत्र करने में हरियाणा देश का दूसरा राज्य

0
141
जीएसटी एकत्र करने में हरियाणा देश का दूसरा राज्य
जीएसटी एकत्र करने में हरियाणा देश का दूसरा राज्य

पंचकूला (मंजीत सहदेव): सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क जोन पंचकूला द्वारा जीएसटी भवन, सेक्टर 25 पंचकूला में 7वां जीएसटी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, पंचकूला के मुख्य आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का दूसरा राज्य है जिसने जीएसटी एकत्र करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है। इसके लिए प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है। जीएसटी अदा करने में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में शामिल होता है। विभाग द्वारा जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाते है। उन्होंने जीएसटी की शुरुआत से लेकर इसके प्रारंभिक चरण तक और इसके वर्तमान स्वरूप तक की यात्रा का संक्षिप्त विवरण सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया l
मुख्य आयुक्त ने समारोह में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार के खजाने में अधिकतम राजस्व का योगदान देने वाले हरियाणा राज्य के बड़े करदाताओं की सराहना की और उन्हें प्रतीक के रूप में और उन्हें जीएसटी विकास की कहानी का हिस्सा होने का एहसास कराने के लिए सम्मानित किया l
इसके अलावा जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारी जिन्होंने विभाग के सुचारू और निर्बाध कामकाज में उत्कृष्ट योगदान दिया है, उन्हें भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अधिक जीएसटी देने वाली कंपनियों के पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमे फिक्की, आईसीएआई और पीएचडीसीसीआई के प्रतिनिधि शामिल है। अखिल भारतीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी हितधारकों के साथ अपने विचार साझा किए। जीएसटी परिसर में मुख्य आयुक्त में पौधारोपण भी किया।
 समारोह में जीएसटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने तथा इसे भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने में अग्रणी बनाने के नए दृढ़ संकल्प लिए गए। इस अवसर पर आयुक्त जीएसटी राजन दत्त , आयुक्त हरियाणा देवेंद्र कल्याण, एसए रमेश कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी ने सेमिनार में भाग लिया।
  • TAGS
  • No tags found for this post.