Panchkula News: पंचकुला में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन पलटीं ,आठ बच्चे घायल

0
156

पंचकूला (मंजीत सहदेव): पंचकूला में बुधवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही प्राइवेट वैन पलट गई। 8 छात्रों को चोट आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा सेक्टर-25 में पुलिस चौकी के पासहुआ।

सूचना पाकर डीसीपी हिमाद्री कौशिक अस्पताल पहुंचीं। घायल छात्रों के पेरेंट्सऔर स्कूल स्टाफ को हादसे की सूचना दी गई है। घटना के बाद से वैन का ड्राइवरफरार है।

बीजेपी मेयर के स्कूल की है वैन

जिस स्कूल वैन का एक्सीडेंट हुआ, बीजेपी भाजपा मेयर कुलभूषण गोयल केभवन विद्यालय की है। बुधवार दोपहर को रोजाना की तरह वैन छात्रों को छोड़ने केलिए जा रही थी। सेक्टर-25 के पास वैन अचानक बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने वैनको कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह आगे डिवाइडर से टकराकरपलट गई।

शीशे तोड़कर बाहर निकाले बच्चे

इसके बाद वैन में बैठे छोटे बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंतमौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल बच्चों को शीशे तोड़कर वैन से बाहर निकालागया। सभी को तुरंत सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

पेरेंट्स का आरोप फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग कर रहा था ड्राइवर

सिविल अस्पताल पहुंचे पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि ड्राइवर फोन पर बात करताहुआ वैन चला रहा था। स्पीड ज्यादा होने की वजह से वैन अनबैलेंस हो गई।उसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है

पेरेंट्स ने लगाई थी प्राइवेट वैन

जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मैंनेअभी पेरेंट्स और डॉक्टरों से बात की है। पेरेंट्स का कहना है कि कुछ परिवारों नेमिलकर अपने बच्चों को आसानी से स्कूल लाने और ले जाने के लिए यह प्राइवेटवैन लगाई हुई थी। हम कोशिश करेंगे कि हर वो वाहन जो बच्चों को लेकर आताहै, उसके सुरक्षित तरीके से प्रयोग में लाया जाए।