पंचकूला (मंजीत सहदेव): पंचकूला मे विकास के दावे और सुविधाओं देने का दावा तो प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है । लेकिन असल मे हालात यह है की पंचकूला के किसी भी गाँव मे आज तक सीवरेज सिस्टम की पाईपलाइन नहीं डाली गई है। ऐसे में गाँव वालों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सीवरेज की गंदगी उठाने के लिए गाँववालों ने कई गाड़ियां लगा रखी है । इन गाड़ियों के द्वारा शौच की गंदगी को साफ़ किया जाता है। यह हालात पंचकूला के सेक्टरों के साथ बसे गांवों की हैं।
शौचालय की गंदगी के लिए लोगों ने घरों मे बना रखे हैं बड़े बड़े गड्ढे
गाँव में सीवरेज सिस्टम न होने के कारण शौचालय की गंदगी के लिए लोगों ने घरों मे बड़े बड़े गड्ढे बना रखे हैं । शौचालय की सारी गंदगी को गाड़ियों मे भर कर उठाया जाता है। शौच की सारी गंदगी को सप्ताह मे दो बार इसी तरह से ही गांवों से उठाया जाता है ।
बदबू से लोगों का जीना बेहाल
यहाँ गाँव के साथ ही सेक्टरों मे रहने वाले निवासियों का कहना है कि सप्ताह मे दो दिन जब भी गाड़ियों से शौच की गंदगी उठाई जाती है तो उस समय बदबू इतनी फैल जाती है कि लोगों का रहना भी मुश्किल हो जाता है । पूरे सेक्टर मे शौच की गंदगी की बदबू फैलने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी होती है । यह सिलसिला लगातार चल रहा है और लोग परेशानी झेल रहे हैं । जबकि प्रशासन विकास के दावे करता है।
कांग्रेस ने कहा ये कैसा विकास
कांग्रेस के नेता पवन जैन का कहना है कि एक तरफ़ तो भाजपा सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते है की शहर मे विकास हो रहा है वहीं असलियत यह है कि आज तक यहाँ के गाँव मे सीवरेज सिस्टम भी नहीं बनाया गया है । जिस कारण न केवल गाँव वालों को परेशानी होती है बल्कि उसके आस पास के सेक्टरों मे रहने वाले लोगों को भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल लोगों को झूठ बोलने का ही काम करती है।
अधिकारी बोले जल्द ही गाँव में डलेगा सीवरेज सिस्टम
उधर इस बारे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गाँव में सीवरेज सिस्टम डाल दिया जाएगा । कुछ गाँव मे सीवरेज सिस्टम डाल दिया गया है । उनकी पाइप लाइन को जोड़ने का काम जल्द ही किया जाएगा । बताया गया है कि यहाँ सेक्टर 31 के साथ नड्डा गाँव में सीवरेज सिस्टम डालने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।