Panchkula News: केवल नए सेक्टरों में ही हो स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण की इजाज़त :हुड्डा

0
203

 

भूपिंदर सिंह हुड्डा
भूपिंदर सिंह हुड्डा

पंचकुला (मंजीत सहदेव) : हरियाणा मे केवल नए सेक्टरों मे ही स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण की इजाज़त मिलनी चाहिए । इसके अलावा पुराने सेक्टरों मे इस तरह की इजाज़त नही होनी चाहिए । इससे लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। यह बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कही । उनका कहना है कि हाल ही मे सरकार ने इस संबंध मे आदेश तो जारी किया लेकिन उसमे कई तरह की बातें स्पष्ट नहीं हैं। ऐसी व्यवस्था केवल उन्हीं सेक्टरों में दी जा सकती है जहाँ की सड़कें खुली हो और जहाँ मकान बन रहे हो जिससे उसके आस पास के लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। हुड्डा का कहना है कि पूरी व्यवस्था होने के बाद ही इस तरह की सुविधा दी जानी चाहिए।

पुराने सेक्टरों में ऐसी व्यवस्था से लोगों को होती है परेशानी
होंडा का कहना है कि स्टिल्ट प्लस चार मंजिल निर्माण की इजाज़त यदि पुराने सेक्टरों में दी जाती है तो उससे पुरानी बनी इमारतों को काफ़ी नुक़सान हो सकता है ।वहीं लोगों को भी परेशानी होती है । उनका कहना है कि वहाँ पर सड़कें भी छोटी है इसलिए वहाँ पर ऐसी व्यवस्था काम नहीं करती है।

क्या हुड्डा का आख़िरी चुनाव
चंडीगढ़ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया कि क्या उनका यह आख़िरी चुनाव है तो उन्होंने इस बात का जवाब देने से इनकार कर दिया । हालाँकि उन्होंने यह ज़रूर कहा कि यह बहुत अच्छा सवाल है लेकिन वह इसका जवाब नहीं देंगे दरअसल इन दिनों यह बात काफ़ी चल रही है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बार आख़िरी चुनाव लड़ रहे हैं ।इसी को लेकर उनसे इस बारे में सवाल किए गए थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.