Panchkula News: पतंजलि  द्वारा आशियाना  सेक्टर 20  में  नि:शुल्क योग का शुभारंभ 

0
121
Panchkula News: पतंजलि  द्वारा आशियाना  सेक्टर 20  में  नि:शुल्क योग का शुभारंभ 
Panchkula News: पतंजलि  द्वारा आशियाना  सेक्टर 20  में  नि:शुल्क योग का शुभारंभ 
पंचकूला मैनपाल. पतंजलि परिवार पंचकूला द्वारा आशियाना पार्क सेक्टर 20 पार्ट 2 पंचकूला में आज 28 जून से नि:शुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर गौतम प्रसाद,  पार्षद आशियाना के निवेदन पर दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया जिसमें लगभग 30 योग साधकों ने भाग लिया।
प्रेम चंद आहुजा प्रभारी पतंजलि पंचकुला मंडल के मार्गदर्शन में योग शिविरों की शृंखला मार्च से निरंतर जारी है।  प्रथम दिवस के योग सत्र का आरंभ सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि पंचकूला द्वारा योगिक जॉगिंग के 12 अभ्यासन, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन प्राणायाम व सूक्ष्म योग अभ्यासों व विभिन्न प्राणायामों के साथ आरंभ किया गया। इनके अतिरिक्त शिविर में मुकेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी व महामंत्री भारत स्वाभिमान, ओमप्रकाश रोहिल्ला वरिष्ठ कार्यकर्ता व योग शिक्षक, महानंद योग शिक्षक व कार्यकर्ता लच्छि राम, वीना कुमारी इत्यादि मुख्य लोगों के साथ 30 योग साधकों ने योग किया। पतंजलि परिवार पंचकूला द्वारा मार्च माह से लगातार योग शिविरों की श्रृंखला जारी है। उसी शृंखला में आज का योग शिविर  भी कड़ी को आगे बढ़ाने में सहायक mहै।
गौतम प्रसाद  पार्षद और सभी योग साधकों ने आज के योग सत्र का भरपूर आनंद उठाया और पतंजलि परिवार का आभार प्रकट करते हुए उनके क्षेत्र में योग शिविर लगाने व  योग के द्वारा बीमारियों को ठीक करवाने  के लिए साधकों से प्रतिदिन इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया और परम पूज्य स्वामी  रामदेव जी द्वारा पूर्ण विश्व को स्वस्थ बनाने के क्रम में एक कदम आगे बढ़ाया गया। पतंजलि परिवार द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि यहां की जनता का सहयोग मिला तो आशियाना पार्क पार्ट 2 सेक्टर 20 में लगातार योग कक्षा जारी रहेगी.