Panchkula News: पारस हेल्थ पंचकूला को कार्डिएक और कैंसर केयर में बेहतर सेवा देने के लिए किया गया सम्मानित

0
136
पंचकूला (राहुल सहदेव) : मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थकेयर प्रोवाइडर पारस हेल्थ पंचकूला को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हॉस्पिटल को प्रतिष्ठित Red अचीवर्स अवार्ड्स 2024 में “एक्सीलेंस इन कार्डियक एंड कैंसर केयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हार्ट और ऑन्कोलॉजिकल बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को असाधारण देखभाल प्रदान करने के लिए हॉस्पिटल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रसिद्ध अभिनेता और फिटनेस फ्रीक सुनील शेट्टी ने पारस हेल्थ के जोनल डायरेक्टर डॉ. जतिंदर अरोड़ा और पारस हेल्थ, पंचकूला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरुस्कार इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में असाधारण रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए पारस हेल्थ पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्डिएक और कैंसर दोनों केसों में सकारात्मक स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक डायग्नोसिस और इंटरवेंशन (हस्तक्षेप) महत्वपूर्ण होता हैं। पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली (ट्राइसिटी) और इससे बाहर रहने वाले लोग अब घर के नज़दीक एडवांस्ड डायग्नोस्टिक और ट्रीटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें बाहर इलाज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर इलाज मुहैया हो सकेगा।
डॉ. जतिंदर अरोड़ा, जोनल डायरेक्टर, पारस हेल्थ, पंचकूला ने कहा, “हमें यह पुरुस्कार पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह पुरस्कार कार्डियोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, नर्स और सपोर्ट स्टाफ की हमारी पूरी टीम के अथक समर्पण की वजह से मिला है क्योंकि ये सभी हमारे मरीजों को लाइफसेविंग केयर (जीवन रक्षक देखभाल) प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। हम चिकित्सा प्रगति में सबसे आगे रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में विश्व स्तरीय कार्डिएक और कैंसर ट्रीटमेंट उपलब्ध हो।”
डॉ. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ, पंचकूला ने पुरस्कार के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह पुरस्कार हमारे कम्युनिटी की भलाई को प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्डिएक और कैंसर मरीजों के लिए प्रारंभिक पहचान और व्यापक ट्रीटमेंट प्लान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने से हम उन्हें उनके घरों में या उनके घरों के नज़दीक विश्व स्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। हम डायग्नोसिस और इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, साथ ही हमारे पास अत्यधिक कुशल और अनुभवी डॉक्टरो की एक टीम है। इन सबकी वजह से हॉस्पिटल को प्रीवेन्टिव स्क्रीनिंग (निवारक जाँच), न्यूनतम इनवेसिव प्रोसीजर (आक्रामक प्रक्रियाएँ) और एडवांस्ड सर्जिकल टेक्निक्स (उन्नत शल्य चिकित्सा तकनीकों) सहित कार्डिएक और कैंसर देखभाल सेवाओं की एक व्यापक रेंज प्रदान करने में मदद मिलती है।”