पंचकूला (आज समाज): पंचकूला मनसा देवी के समाजसेवी बी एस गौड़ ने बताया कि मनसा देवी मंदिर मार्किट के बूथ नंबर 156 जयपुर मार्बल मूर्ति केंद्र के पास निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन 12 जुलाई को तारीख को किया जाएगा ।जिसमें नाड़ी परीक्षण द्वारा शारीरिक दोष व स्वास्थ्य जांच जैसे आंत वे लीवर से संबंधित रोग,किसी भी प्रकार का बुखार, महिलाओं के रोग, नसों की बीमारी, बच्चों की बीमारी सहित अन्य रोगों को चेक किया जाएगा,।उनकी दवाई भी दी जाएगी।गौड ने कहा की नाड़ी को चेक करके ही शरीर के सभी रोगों को निदान आयुर्वेद से मुमकिन हें,यह कैंप कबीर आयुर्वेद औषधालय व के सहयोग से किया जा रहा है।नाड़ी परीक्षण की कोई फीस नहीं ली जायगी। इसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपनी नाड़ी निशुल्क चेक करवा सकता है ।इसके लिए मरीज को खाली पेट सुबह 9बजे से 12 बजे के बीच आना पड़ेगा ।