पंचकूला (आज समाज): कांग्रेस के नेता शशि शर्मा और अमीषा चावलाकी कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा से मुलाक़ात हुई है । उनकी इस मुलाक़ात को लेकर पंचकूला की राजनीति में कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं की गतिविधियों में तेज़ी आई है । इसी के चलते शशि शर्मा की यह मुलाक़ात काफ़ी अहम मानी जा रही है । दरअसल शशि शर्मा ने पंचकूला से विधायक का चुनाव भी लड़ा था और उन्हें काफ़ी अधिक वोट भी पड़े थे । वहीं शशि शर्मा का शहर मे काफ़ी बड़ा आधार है और उनकी समाजसेवी संस्थाओं के साथ धार्मिक संस्थाओं में भी अच्छी पकड़ है ।