पंचकूला (आज समाज): हरियाणा प्रदेश एवं जिला पंचकूला की कार्यकारिणी के उपरांत पंचकूला ज़िले के सभी आठो मंडलों की कार्यकारिणी का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में पंचकूला विधानसभा के माता मनसा देवी मंडल की विस्तारित कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला महामंत्री परमजीत कौर, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, मंडल प्रभारी सतपाल गुप्ता सम्मिलित हुए।
गौरतलब है, भाजपा के लिए माता मनसा देवी मंडल राजनितिक दृष्टि से शहरी क्षेत्र का मंडल होने के नाते विगत दो विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत में अपनी अहम् भूमिका निभाता रहा है, विजय के इसी क्रम को आगे बढ़ाने हेतु कार्यकारिणी में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चिंतन मनन किया गया। इस मौके पर मुख्या अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सज्ज हो जाने का आह्वाहन किया साथ ही अपने कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा में करवाए गए विकास के तमाम कार्यो के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी और कहा की कार्यकर्ता लोगो के बीच जा कर कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे फ़र्ज़ी बातों और झूठे प्रपंचों का मुँह तोड़ जबाब दें।
इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक ने कहा की भाजपा शासित हरियाणा सरकार बिना किसी पक्षपात, भाई भतीजावाद, क्षेत्र वाद और जात धर्म का भेद किये बिना समाज के सभी वर्गों के विकास और उत्थान का कार्य किया है और यही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नारा भी है की “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास”। जिला अध्यक्ष ने आशंका ज़ाहिर करते हुए कहा की हरियाणा विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के तर्ज़ पर विधानसभा चुनाव में भी झूठे फ़र्ज़ी खबरों को फ़ैलाने का प्रयास कर सकते है, अतः भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए सजग रहे और भाजपा विरोधी फ़र्ज़ी खबरों का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से इसका पुरजोर खंडन करें व कांग्रेस के झूठे मंसूबों को कभी कामयाब ना होने दें।
कार्यकारिणी में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री के चन्दन द्वारा राजनितिक प्रस्ताव को पढ़ा गया जिसका अनुमोदन सभी वरिष्ठ नेताओं ने किया एवं एक मत से कार्यकारिणी में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राजनितिक प्रस्ताव को पारित किया गया।
कार्यकारणी बैठक का सञ्चालन मंडल महामंत्री अमित शर्मा एवं प्रमोद वत्स ने किया, अन्य वरिष्ठ एवं प्रमुख आगंतुकों में भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल सेठ, सी बी गोयल, पार्षद जय कौशिक, ऋतू गोयल, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रंजीता मेहता, मंडल कार्यकारणी में उपस्थित रहे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…