Panchkula News: भाजपा ने पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को तीसरी बार बनाया उम्मीदवार

0
224

पंचकूला (राहुल सहदेव): भाजपा ने इस बार फिर से पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है । ज्ञान चंद गुप्ता तीसरी बार विधानसभा का चुनाव पंचकूला से लड़ेंगे । इससे पहले वह दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं दरअसल उनकी आयु को लेकर लगातार विरोधी उनकी उम्मीदवारी छीनने का प्रयास कर रहे थे । पार्टी हाईकमान ने ज्ञानचंद गुप्ता पर विश्वास जताया है।

कईयों को लगा झटका
दरअसल पंचकूला से भाजपा की उम्मीदवारी चाहने वाले काफ़ी नेता है । इनमें तरून भंडारी, रंजीता मेहता, कुलभूषण गोयल के अलावा और कई नेता ज़ोर आज़माइश करने में लगे हुए थे । परंतु उन सभी को यह बड़ा झटका लगा है ।दरअसल पंचकूला में ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा काफ़ी अधिक विकास कार्य करवाए हैं । वहीं उन्होंने पार्टी की गुटबाज़ी को भी उभरने नहीं दिया है । इसी लिए पार्टी ने उन पर विश्वास जताया। ज्ञानचंद गुप्ता के उम्मीदवार घोषित होने के बाद उनको बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।