Panchkula News: धार्मिक कर्तव्यों के पालन का प्रतीक है अन्न भंडारा: डाक्टर विमल मोदी

0
167

पंचकूला (आज समाज): धार्मिक दृष्टिकोण से, ‘अन्न भंडारा आयोजित करने को’ एक पुण्यकारी कार्य माना जाता है। यह आत्मा की शुद्धि और धार्मिक कर्तव्यों के पालन का प्रतीक है। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 129वें अन्न भंडारे में गोरखपुर के मशहूर नेचुरोपैथ डाक्टर विमल मोदी ने कही। बता दें कि डाक्टर मोदी को नेचुरोपैथी के जनक के तौर पर भी जाना जाता है ।
डा मोदी ने अपनी पत्नी डा स्मिता मोदी के साथ अन्न भंडारे में लोगों को भोजन वितरित किया । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में, भोजन को ईश्वर की देन माना जाता है और इसका वितरण एक धार्मिक कर्तव्य समझा जाता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपने पूर्वजों की परंपराओं और धर्मग्रंथों के सिद्धांतों का सम्मान करते हैं।
भंडारे का संचालन अमिताभ रूंगटा , जो कि श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के संस्थापक हैं द्वारा किया गया । भंडारे में फाउंडेशन कि एक मुख़्य कार्यकर्ता अनुपमा रुंगटा भी उपस्थित रहीं ।