Panchkula News : पंचकूला में वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश

0
143
Panchkula News : पंचकूला में वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश
Panchkula News : पंचकूला में वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश

Panchkula News | पंचकूला । पंचकूला के मोरनी में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि प्लेन क्रैश होते ही पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। यह हादसा पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास हुआ।

सूत्रों से पता चला है कि यह हादसा दोपहर करीब 3.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण हुआ। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए एयरक्राफ्ट को रिहायशी इलाके से दूर रखा और उसे खुले में क्रैश करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने पायलट को पानी पिलाया और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी।

पेड़ों से टकराता हुआ विमान गिरा जंगल में

Indian Air Force (IAF) pilot ejects safely after the crash of Jaguar fighter aircraft, near Ambala on Friday.

प्रत्यक्षदक्षिर्यों ने बताया कि विमान पेड़ों के बीच से टकराता हुआ जंगल के बीच गिरा। वहीं विमान के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। जिसके बाद विमान के टुकड़े आसपास फैल गए। वहीं एयरफोर्स के विमान दुर्घटनाग्रस्त मामले में मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया है।

पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया और कहा कि वह घटना की कोई जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि सारा मामला सेना के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं जांच के बाद ही कुछ कहाजा सकता है।

ट्विन-इंजन विमान है जगुआर

जगुआर, एक ट्विन-इंजन डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है, जो दशकों से भारतीय वायुसेना के बेड़े का अहम हिस्सा रहा है। यह विमान बहुत कम ऊंचाई पर स्ट्राइक करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसके अलावा विमान छोटे रनवे से भी उड़ान भरने में सक्षम है।

Supreme Court का धारावी पुनर्विकास परियोजना पर रोक लगाने से इनकार