Panchkula News: अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 20 लोगों की सुनी समस्याएं

0
170

पंचकूला (आज समाज): अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में मौके पर ही तीन नागरिकों के फैमिली आईडी बनवाकर उनकी समस्या का समाधान किया और बाकि समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 20 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सभी जिलों में समाधान शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान और लंबित समस्याओं की मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए । अतिरिक्त उपायुक्त ने रायपुररानी के बलदेव शर्मा की पुलिया जाम होने व घरों में बरसात का पानी आने की समस्या का  संज्ञान  लेते  हुए संबंधित अधिकारी को उसके साथ तुरंत  मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गुप्ता ने टपरियां गांव के पवन की पैंशन न बनाने की शिकायत का समाधान करते हुए संबंधित अधिकारी को उम्र वैरिफाई कर बुढापा पैंशन बनाने के निर्देश दिए। बुढ गांव के निवासियों की पीने के पानी की समस्या को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ के एसडीओ को गांववासियों के साथ तुरंत जाकर मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने रत्ता टिब्बा के जग्गू की 5 मरले जमीन पर कब्जे को लेकर की शिकायत पर तुरंत कार्यवाई करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले की जांच कर कब्जाधारी के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बीड घग्गर के किशोर कुमार की ब्रेकर हटवाने की शिकायत को लेकर नगर निगम को मौके का मुआयना कर तुरंत ब्रेकर हटवाने के निर्देश दिए।

सचिन गुप्ता ने जिला के लोगों से अपील की कि जिन लोगों की फैमिली आईडी में आय अधिक है, और आय को अपनी फैमिली आईडी में कम करवाना है, वो अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरे हो सके और वो सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला परिषद के पीओ चिराग मेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, फूड एंड सप्लाई सहित संबंधित  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.