Panchkula News: अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में 3 महिलाओं के मौके पर ही बनवाए बीपीएल कार्ड

0
142

पंचकूला (आज समाज): अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान करते हुए 3 महिलाओं पूजा, ज्ञानवती और सुखविंद्र को मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनाकर उसकी प्रति प्रदान की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जिला के नागरिकों की 23 समस्याओं को सुना, कुछ का मौके पर समाधान किया और बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा के सभी जिलों में समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की नई पहल की है और मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर में सुनी गई व समाधान की गई समस्याओं की मोनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करें, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीपीओ को 2 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
अतिरिक्त उपायुक्त ने उतरा गांव की पंचायत के सरंपच प्रीतम की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पंचायती राज के कच्चे रास्ते की मरम्मत व कच्चे मकान का मुआयना कर बीडीपीओ मोरनी को 2 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।