Panchkula News : जिला की मंडियों में 36515 मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीद तथा 12101 मीट्रिक टन गेंहू का हुआ उठान

0
83
36515 metric tonnes of wheat was purchased and 12101 metric tonnes of wheat was lifted in the mandis of the district

(Panchkula News) पंचकूला। जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान गेंहू की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 36515 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद और 12101 मीट्रिक टन गेंहू का अब तक उठान किया जा चुका है।इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद व उठान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 36515 मीट्रिक टन गेंहू में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 18419 मीट्रिक टन की खरीद और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 16449 मीट्रिक टन की खरीद तथा हैफेड पंचकूला द्वारा 1447 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।इसी तरह हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में 12101 मीट्रिक टन गेंहू में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 6300 मीट्रिक टन गेंहू का उठान और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 5349 मीट्रिक टन गेंहू का उठान तथा हैफेड पंचकूला द्वारा 452 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।

Chandigarh News : चंडीगढ़ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:शराब पीने के बाद पैसों को लेकर विवाद, हत्या कर पैदल अंबाला पहुंचा आरोपी, खून से सने कपड़े मिले