Panchkula Cyber Crime: पंचकूला पुलिस ने साइबर ठगी मामले में बैंक कर्मी समेत 3 को गिरफ्तार किया

0
221
पंचकूला (मंजीत सहदेव) : पंचकूला में साइबर ठगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने 8.91 लाख रुपए की ठगी में एक बैंक कर्मी समेत 3 को गिरफ्तार किया है। ठग जिन बैंक अकाउंट का प्रयोग लेन देन के लिए कर रहे थे, बैंक कर्मी 25 हजार रुपए में उनको फर्जी खाता बेचता था। साइबर थाना पुलिस मामले में छानबीन और पूछताछ कर रही है।
हिसार निवासी बजरंग मुनाफे का झांसा देकर फंसाया और उससे 8.91 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने 11 जून को केस दर्ज किया था। शिकायत “गोल्डन टाइम पीरियड” में की गई थी, तो प्रदेश के साइबर चीफ ने तुरंत साइबर नोडल थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिराग निवासी हिसार व एक निजी बैंक कर्मी साहिल निवासी हिसार को गिरफ्तार किया। एक और आरोपी मोहित निवासी फाजिल्का, पंजाब भी पकड़ में आया।
पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी मोहित को उसके एक दोस्त ने चीन में टेलीग्राम से कैप्टन अमेरिका (टेलीग्राम आईडी) नाम के व्यक्ति के साथ जान पहचान करवाई थी। जो भारत में लोगों के साथ क्रिप्टो में निवेश करवाकर मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे।
वहीं आरोपी साहिल एक निजी बैंक में कार्यरत है। आरोपी साहिल ने कस्टमर के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर चिराग को 25 हजार रुपए में बेच दिया था। बैंक खाते के साथ इन जालसाजों का मोबाइल नंबर रजिस्टर किया गया था। खाता की यूपीआई आईडी चिराग ने दूसरे आरोपी मोहित को टेलीग्राम पर भेजी। मोहित ने वह यूपीआई आईडी टेलीग्राम पर कैप्टन अमेरिका को भेजी थी।
जांच के दौरान साइबर नोडल थाने को पता चला कि शिकायतकर्ता बजरंग से ठगी गई राशि 2 खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी। सभी फर्जी ट्रांजैक्शन आरोपी चिराग के फर्जी खाता में भेजी गई थी। आरोपी फंस ना जाए इसके लिए चिराग, हिसार से चंडीगढ आकर सेक्टर 39 डी, सेक्टर 22 बी के एरिया के एटीएम से रुपए निकाले थे। बाकी का कैश अलग-अलग पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों को ऑनलाइन पेमेंट करके कैश ले लिया गया।
कैश निकलवाने के बाद चिराग ने अपना 5% कमीशन रखकर, नकद राशि आरोपी मोहित को दे दी थी। मोहित द्वारा ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से यूएस डॉलर खरीदकर कैप्टन अमेरिका को भेजी गई। मुकदमा की तफतीश जारी है। अभी तक लगभग काफी सारे खातों में धोखाधडी की राशि को सर्कुलेशन करना पाया गया।