ड्राइवर और बेटा बाल-बाल बचे
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर पंचकूला के एसीपी की गाड़ी में गत देर रात अचानक से आग लग गई। गाड़ी में आग लगने से पहले धमाका हुआ। ड्राइवर को एसीपी का बेटा गाड़ी से बाहर निकले ही थे कि गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी।
कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा काफी जल चुका था। हालांकि, इस दौरान आसपास से गुजर रहे किसी भी वाहन या राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ। एसएसपी, डीएसपी विजय कुमार और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। घटना देर रात की है।
किसी काम से गए हुए थे चंडीगढ़
पंचकूला के एसीपी शुक्रपाल के ड्राइवर प्रवेश ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि वे किसी काम से चंडीगढ़ आए थे और काम खत्म होने के बाद वापस पंचकूला जा रहे थे। रेड लाइट पर गाड़ी रोकने के कुछ ही देर बाद अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। प्रवेश और अंकुर तुरंत गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच