Punjab News Update : नशे के खात्मे में पंचायतों का सहयोग जरूरी : डॉ. बलजीत कौर

0
167
Punjab News Update : नशे के खात्मे में पंचायतों का सहयोग जरूरी : डॉ. बलजीत कौर
Punjab News Update : नशे के खात्मे में पंचायतों का सहयोग जरूरी : डॉ. बलजीत कौर

विधान सभा क्षेत्र मलोट के मोहतबरों ने नशों के खिलाफ पास किये प्रस्ताव

Punjab News Update ( आज समाज), श्री मुक्तसर साहिब : प्रदेश सरकार पंजाब को नशा मुक्त करने और रंगला पंजाब बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। सरकार ने प्रदेश पुलिस के द्वारा प्रदेश के नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हुआ है लेकिन इस अभियान को पंजायत व वार्ड स्तर पर चलाने और सफल बनाने की जरूरत है। यह विचार कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान कहे।

पंचायत सदस्यों को सख्त कदम उठाने की अपील

इस दौरान मलोट में चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए किया। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी का अहम फर्ज है कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सरकार का साथ दिया जाए।

उन्होंने गांवों के प्रमुख व्यक्तियों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा बेचता है, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जरूर दी जाए, ताकि इस बुराई को खत्म किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि नशे बेचने वालों का साथ बिल्कुल न दिया जाए और समाज में नशों के खिलाफ जागरुकता फैलायी जाए।

नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को देंगे मुफ्त इलाज

इस अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार नशे के सेवन करने वालों के इलाज करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी अस्पतालों में नशा छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इलाज भी सरकार द्वारा मुफ्त किया जा रहा है। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र मलोट के समस्त सरपंचों, पंचों और मोहतबरों ने नशों के खिलाफ मत दिए और सरकार को यकीन दिलाया कि वे अपने गांवों में नशे की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. बलजीत कौर ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि नशों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि नौजवान पीढ़ी नशे से बच सके।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी