ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: पाइपलाइन के बिल पास करने की एवज में 1.25 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार रात को पंचायती राज के जेई को गिरफ्तार किया है। जेई ने ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने जेई लविश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसीबी के मुताबिक ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी थी।
सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में बाटा कॉलोनी निवासी पंचायती विभाग का जेई लविश कुमार 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। दबाव डालने के बाद उसकी खए लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हो गई। इसके बाद सरपंच ने एसीबी को जेई के रिश्वत मांगने की शिकायत दी।
जेई के पास से मिले पेंडिंग बिल
एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बेनीवाल ने कहा कि सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जेई लविश कुमार को शुक्रवार शाम को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जेई के कब्जे से पाइपलाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे