• जल्द घोषित होगी मतगणना की तिथि

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला प्रशासन की सतर्कता से जिला महेंद्रगढ़ में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। रविवार को उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर चुनाव के संबंध में पल-पल की अपडेट लेते रहे। मतगणना की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी। अब 2 नवंबर को पंच तथा सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे।

जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने जिला पुलिस सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत जिला में बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना और झगड़े की सूचना नहीं है। जिला के नागरिकों ने प्रजातंत्र के इस पर्व में बहुत ही खुशी के साथ भाग लिया है तथा भाईचारे को बरकरार रखा है। यह हम सब के लिए खुशी की बात है।

2 नवंबर को होने वाले पंच सरपंच के चुनाव के लिए जुटेगा प्रशासन

उन्होंने कहा कि अब 2 नवंबर को पंच तथा सरपंच पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरपंच पद के लिए ईवीएम का प्रयोग होगा जबकि पंच के लिए बैलेट पेपर प्रयोग में लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में करें मतदान: प्रो. रामबिलास शर्मा

ये भी पढ़ें :29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook