Nawanshahr News : नवांशहर के गांव जलवाहा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायत

0
87
Nawanshahr News : नवांशहर के गांव जलवाहा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायत
Nawanshahr News : नवांशहर के गांव जलवाहा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायत

सरपंच सहित सभी पंचों का ग्रामीणों ने मिलकर किया चुनाव

Nawanshahr News (आज समाज), नवांशहर : प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के बीच सीएम भगवंत मान की राय काम कर रही है। दरअसल कुछ दिन पहले सीएम ने प्रदेश के तमाम ग्रामीणों को अपील की थी कि आने वाले पंचायत चुनाव के दौरान आपसी सौहार्द बनाकर रखें और जहां तक हो सके सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव करें। सीएम की अपील का असर दिखाई दे रहा है।

सीएम की अपील को मानते हुए नवांशहर के गांव जलवाहा में पंचायत चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। नवनिर्वाचित पंचायत के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सतनाम सिंह जलवाहा ने बताया कि जलवाहा गांव के सभी निवासियों के समर्थन और सहयोग से गांव की नई पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गई है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पराली प्रबंधन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : सीएम

यह भी पढ़ें : Punjab Batala Accident : सड़क हादसे में तीन की मौत, सीएम ने जताया शोक

ये है नई पंचायत

इस अवसर पर जलवाहा गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से पंचायत चुनने की अपील को सहर्ष स्वीकार किया और सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया।

चेयरमैन जलवाहा ने बताया कि संतोख कौर को गांव जलवाहा की सरपंच चुना गया है। वार्ड नंबर 1 से परमजीत कौर पंच, वार्ड नंबर 2 से हंस राज पंच, वार्ड नंबर 3 से शनि कुमार पंच, वार्ड नंबर 4 से निर्मल सिंह पंच और वार्ड नंबर 5 से मनजिंदर कौर पंच। सर्वसम्मति से पंचायत चुने जाने पर सभी सदस्यों ने अकाल पुरख का धन्यवाद किया और खुशी के तौर पर लड्डू बांटे गए।

यह भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election 2024 : पंजाब में लगी सरपंच पद की बोली, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान