Panchayat Secretary and former Sarpanch arrested for fraud in Panchayat funds:पंचायती फंडों में धोखाधडी करने पर पंचायत सचिव और पूर्व सरपंच गिरफ्तार

0
127
पंचायती फंडों में धोखाधडी करने पर पंचायत सचिव और पूर्व सरपंच गिरफ्तार
पंचायती फंडों में धोखाधडी करने पर पंचायत सचिव और पूर्व सरपंच गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने विकास कामों के लिए राज्य सरकार से प्राप्त पंचायती फंडों का दुरुपयोग करने के आरोप में आज जिला शहीद •ागत सिंह नगर के गांव सोना के निवासी पंचायत सचिव मुखत्यार सिंह और गांव ह्याला की पूर्व सरपंच हर•ाजन कौर को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के सरकारी वक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत ह्याला द्वारा आई ग्रांटों में धोखाधडी करने संबंधित की पड़ताल के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों और दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत एसबीएस नगर की पड़ताल दौरान पाया गया कि गांव में विकास कार्यों के लिए साल 2008 से साल 2013 तक ग्राम पंचायत ह्याला को कुल 16 लाख 45 हजार रुपए की कुल 9 ग्रांट प्राप्त हुई थी। इस संबंधित समकालीन सरपंच सुरजीत सिंह, कार्यकारी सरपंच/ मैंबर पंचायत बख्शीश राम ( जिस की को मृत्यु हो चुकी है), कार्यकारी सरपंच/ मैंबर पंचायत हर•ाजन कौर अन्य पंचायत सचिव मुखत्यार सिंह ने इन ग्रांट में से मजदूरों को अदायगी के लिए जाली बिल/ रसीदें और अधूरे मस्टर जमा करवा कर उक्त ग्रांटों में बेनियमियां की थी।