आज समाज, नई दिल्ली: Panchayat Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। तीन सीजन में लोगों का दिल जीतने के बाद ‘पंचायत’ के मेकर्स अब इसके चौथे सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। अच्छी खबर यह है कि ‘पंचायत सीजन 4’ की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस बीच ‘पंचायत सीजन 4’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जो इसकी रिलीज डेट से जुड़ा है।
कब आ सकता है ‘पंचायत’ का चौथा सीजन?
साल 2024 के मई महीने में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैजल मलिक जैसे सितारों से सजी ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था। इस सीजन को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही अपार प्यार मिला था, जिससे यह प्राइम वीडियो पर काफी हिट हुआ था।
संभावित तारीखें आई सामने
तीसरे सीजन के खत्म होने से यह संकेत मिल गया था कि ‘पंचायत’ की कहानी चौथे सीजन तक जरूर पहुंचेगी। बीच में यह भी खबर आई थी कि मेकर्स ने इसकी शूटिंग शेड्यूल फाइनल कर दिया है। अब खबर आ रही है कि निर्माता ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट पर चर्चा कर रहे हैं। इसके आधार पर कुछ संभावित तारीखें सामने आई हैं।
आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी
इन संभावित तारीखों के मुताबिक ‘पंचायत 4’ को साल 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि सीरीज की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है, जो कि प्राइम वीडियो द्वारा की जाएगी। उम्मीद है कि इसका चौथा सीजन भी पिछले सीजन की तरह दर्शकों को खूब पसंद आएगा।