आज समाज, नई दिल्ली: Panchayat Season 4 OTT Release Date: पंचायत, जिसके अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, ओटीटी पर सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और अन्य अभिनीत कॉमेडी ड्रामा का प्रीमियर पहली बार 3 अप्रैल, 2020 को हुआ था।
रिलीज की तारीख की घोषणा
शो अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसलिए नए सीजन की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है। पंचायत 4 2 जुलाई, 2025 को आने वाला है। आज, 3 अप्रैल, 2025 को, पंचायत की स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न प्राइम वीडियो ने श्रृंखला के पाँच साल पूरे होने पर एक विशेष वीडियो साझा किया। बता दें बीते साल आए पंचायत सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, जिसका इल्जाम विधायक जी(पंकज झा) के गुंडों पर जाता है।
जल्द पता लगेगा गोली किसने चलवाई थी!
जिसके बाद विधायक के लोग और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के संगी साथियों में भयंकर लड़ाई होती है। बाद में विधायक कहता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में पंचायत सीजन 4 में ये पता लगेगा की आखिर गोली किसने चलवाई थी।
View this post on Instagram