सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में बढ़ती गौहत्या को लेकर जिला,प्रदेश सहित आस- पास के राज्यों के हिन्दु संगठन सक्रिय हो रहे हैं। जिला के बड़े गांव संगेल(नूंह) में रविवार को गौरक्षा दल हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य योगेन्द्र पाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सोहना से भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह, आचार्य आजाद सिंह उपाध्यक्ष गौरक्षा दल हरियाणा आदि भी मौजूद रहे। बैठक में जिला में बेखौफ हो रही गौहत्या व गौभक्तों पर हो रहे जानलेवा हमलों व मुकदमों को लेकर वक्ताओं ने जमकर भड़ास निकालते हुए सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया हैं कि या तो गौहत्या पर सख्त कार्रवाई करे नहीं तो पंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी।
तत्काल प्रभाव से गौतस्करों की सम्पति जब्त व तस्करी में लिप्त वाहनों की निलामी की मांग
इस मौके पर एक प्रस्ताव पास करते हुए मांग की है कि गौतस्करों की सम्पति जब्त की जाये और गौतस्करी में लिप्त वाहनों की निलामी तुरंत हो जो गौरक्षकों को मिले। मेवात के तीनों कांग्रेसी विधायकों पर गौतस्करों का पक्ष लेने पर मुकदमा दर्ज हो, गौ फास्ट टेऊक अदालत तुरंत बनाई जाये ताकि जल्द मामलों का निपटान हो, गाय को राष्ट्रपशु घोषित किया जाए, गौभक्तों पर दर्ज मुकदमें निरस्त हो, गौरक्षकों के आर्म लाईसेंस बनाये जाए। पंचायत ने सरकार को एक महीने का समय दिया है कि या तो सरकार इस बीच सख्त कानून व कदम उठाए अगर इसके बावजूद गौहत्या होती है तो एक महापंचायत का आयोजन करके कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
पंचायत शांतिपूर्ण होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली
इस अवसर पर हरियाणा के अन्य जिला, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उतरप्रदेश आदि राज्यों से बड़ी तादाद में हिन्दु संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। हिन्दु संगठनों की पंचायत को लेकर प्रशासन की पैनी नजर- संगेल गांव में हुई हिन्दु संगठनों की पंचायत पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर थी और वह पल-पल की जानकारी ले रहे थें इसके अलावा इस पंचायत पर मेवात के तीनों विधायकों के अलावा अन्य लोग भी अपनी पूरी नजर रखे हुए थें। पंचायत शांतिपूर्ण होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself