भिवानी: पूर्व सैनिकों के घर लाखों की चोरी पर पंचायत

0
281

पंकज सोनी, भिवानी:
गांव हालुवास में दो पूर्व सैनिकों घरों में हुई लाखों रुपये की चोरी की घटना को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में जिला पार्षद रामकिशन हलवासिया, सरपंच हरी, सरपंच संदीप, सुभाष, कर्मवीर, संजय भाटी, सुविचार ओमप्रकाश सिंह, दिनेश, निहाल, सतनारायण शर्मा, हरपाल, सरपंच मुकेश, सतबीर, जयभगवान, मनोज, संजय, विनोद, श्रीपाल व महेन्द्र ने मुख्यरूप से भाग लिया। पंचायत में उपस्थित सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की एक सप्ताह के अंदर-अंदर खोज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि वे अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम न सकें। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर चोरों की खोज नहीं की तो वे रोड़ जाम करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की खोज नहीं की जाएगी तब तक रोड़ पर धरना दिया जाएगा। पंचायत में सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ठीकरी पहरा दिया जाएगा।