गांव का लड़का और लड़की नहीं कर सकेंगे आपस में विवाह

Punjab Breaking News (आज समाज), मानसा : प्रदेश के जिला मानसा का गांव जवाहरके एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। कारण है यहां की नई चुनी हुई पंचायत द्वारा लीक से परे हटकर किए गए फैसले। जिसके चलते यह गांव सुर्खियों में है। इसकी नई चुनी हुई सरपंच रणवीर कौर और उनकी समूह पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में गांव के किसी भी लड़के या फिर लड़की की शादी गांव में नहीं होगी।

इसके पीछे पंचायत का यह तर्क है कि अक्सर लड़के-लड़कियां गांव में ही एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। यह एक आम बात हो गई है, जिसका समाज, गांव और भाईचारे पर गहरा प्रभाव पड़ता है। गांव जवाहरके की पंचायत का मानना है कि लड़के-लड़कियों को गांव में ही एक-दूसरे से शादी नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या 

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के किसान फसल चक्र से बाहर निकलें : सीएम

ग्राम पंचायत जवाहरके ने ऐसा करने वाले लड़के-लड़कियों का सामाजिक बहिष्कार करने, उनसे कोई संपर्क न रखने और उन्हें गांव से बाहर निकालने का प्रस्ताव पारित किया है। पंचायत द्वारा पारित इस लिखित प्रस्ताव के मुताबिक, गांव में शादी करने वाला लड़का-लड़की इस गांव में नहीं रह सकेंगे। इसके अलावा यदि कोई प्रवासी शादी करवाएगा तो उसे भी गांव में रहने की आज्ञा नहीं होगी।

नशा बेचने वालों व उनके मददगारों का होगा बायकाट

इसके साथ ही पंचायत ने एक अन्य प्रस्ताव पास करते हुए गांव में नशा सप्लाई करने वाले अथवा उनके मददगारों का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव में उन्होंने नशे वाले व्यक्ति की हिमायत करने वाला सदस्य खुद जिम्मेदार होगा और इसमें पंचायत की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी और न ही कोई नंबरदार जाएगा।

मई 2022 में पहली बार चर्चा में आया था गांव

ज्ञात रहे कि गांव जवाहरके उस समय पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया था जब पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस गांव में की गई थी। ज्ञात रहे कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला व उसके साथियों को गांव जवाहरके में ही घेरकर हमला किया गया था। जिसमें सिद्धू मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : हलवारा हवाई अड्डे का कार्य जल्द पूरा करने की मांग

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने जनसेवा को महत्व दिया : भगवंत मान