भिवानी : प्रेमनगर धरने पर होगी सर्व जातिय जाटू खाप 84 की पंचायत

0
379

पंकज सोनी, भिवानी :
प्रेमनगर धरने की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन कलम सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज निर्माण के संबंधन में प्रेमनगर का पक्ष रखते हुए हरियाणा सरकार एवं संबंधित सभी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 12 अगस्त 2021 को नोटिस जारी कर दिए हैं। उन्होंने आगे धरने को मजबूत करने
तथा कड़े कदम उठाने के संबंध में चर्चा की। जिसमें संजय नंबरदार, बलबीर,
सोमबीर सेठ, राजेश बूरा, संदीप मल्हान सभी ने अपने-अपने विचार रखे तथा
सभी ने कहा कि हाईकोर्ट अपना काम करेगा जहां पर हम मजबूती से सभी
साक्ष्यों एवं दस्तावेजों सहित केस लड़ेंगे और जीत प्रेमनगर धरने की होगी। लेकिन सीबीएलयू में नौकरियों एवं शैक्षणिक सीटों में गांव व हल्का बवानीखेड़ा के सभी गांवों के लिए आरक्षण की लड़ाई के साथ-साथ मैडिकल
कालेज का निर्माण जल्द से जल्द प्रेमनगर में हो इसके लिए वे अपने सवैधानिक तथा आंदोलन के तरीके से भी अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार को मजबूर कर देंगे। इसके लिए वे कड़े से कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया
कि धरना कमेटी ने आम सहमति से फैसला लिया है कि आगामी रणनीति के लिए 22 अगस्त रविवार को सर्व जातिय जाटू खाप 84 के सभी प्रतिनिधियों व सभी संबंधित गांवों की पंचायत आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना 84 खाप प्रधान सुबेदार राजमल धनाना एवं खाप कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान मित्ताथल को दे दी गई है। धरने पर राजेन्द्र दूहन, सुरेश फौजी, सुखबीर ढांडा, पूर्व सरपंच बिजेन्द्र, राजेश बिन्द्र, अशोक बूरा, उदेभान, योगेन्द्र उर्फ मोन्टी, प्रवीण बूरा, दीपक बूरा, लीलू दूहन, जयसिंह दूहन, पौना, राजेश फौगाट, जोगेन्द्र, जगपाल, सुनिल, विकास उर्फ टैना, संदीप बूरा, काला, संजय, जोनी, कमल दूहन आदि उपस्थित रहे।