Kaithal News: कैथल में बोले पंचायत मंत्री- एक हजार गांवों में खोली जाएगी ई-लाइब्रेरी

0
113
कैथल में बोले पंचायत मंत्री- एक हजार गांवों में खोली जाएगी ई-लाइब्रेरी
Kaithal News: कैथल में बोले पंचायत मंत्री- एक हजार गांवों में खोली जाएगी ई-लाइब्रेरी

कहा-परिवारवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर किया प्रदेश का विकास
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा प्रदेश की एक हजार पंचायतों में ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को फायदा होगा। वह बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। इन ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। यह कहना है पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मंगलवार को कैथल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग में रिक्त पदों का जल्द भरने का काम किया जाएगा। हाल ही में सरकार ने ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती की है।

जल्द ही प्रदेश में खाली पड़े बीडीपीओ के पदों को भी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। पिछले दस साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा सरकार ने करीब डेढ़ लाख युवाआं को नौकरी देने का काम किया है। इन डेढ़ लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी मिली है। भाजपा सरकार पूर्व की सरकारों में नौकरियों के लिए लगने वाली बोली को बंद कर योग्य मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं को नौकरी दी है। सरकार ने अपने इस कार्यकाल में दो लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा हुआ है।

सांस्कृतिक केंद्र में भजन-कीर्तन कर सकेंगी महिलाएं

पंचायत मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य प्रदेश का एक समान विकास करवाना है। भाजपा ने परिवारवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 1 हजार गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोलने का है। जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सकेंगी। प्रदेश में 19 हजार तालाब हैं। पहले फेज में 6 हजार तालाबों का साधारणीकरण करेंगे।

ये भी पढ़ें : जाट वर्सेज नॉन जाट चुनाव के कारण हारी कांग्रेस