पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बलिदानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला के मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का किया वादा

0
185
Panchayat Minister Kuldeep Singh Dhaliwal
Panchayat Minister Kuldeep Singh Dhaliwal

जगदीश, नवांशहर :
बलिदानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला मैं बुनियादी जरूरतें बढी हैl प्रत्येक वर्ष गांव की पंचायत पंजाब सरकार से शहादत दिवस पर गांव की मांगों को लेकर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपते हैं मगर वह सिर्फ कागज की रद्दी माना माना जाता हैl

शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ करवाई पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ बैठक

आप नेत्री हरजोत कौर लोहटिया ने बताया कि पंजाब के पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से गांव की समस्या संबंधी बातचीत की उन्होंने गांव के लोगों को साथ लेकर मिलने का समय दियाl शुक्रवार को आप नेता हरजोत कौर लोहटिया,ने शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह तथा रणवीर सिंह के साथ पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के निवास पर मुलाकात कीl शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने पंचायत मंत्री को गांव की समस्या बताई तथा उनके हल का समाधान मुख्यमंत्री से करवाने की अपील की इस मौके पर उन्होंने मांगो को लेकर एक मांग पत्र भी दिया l

लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने का प्रबंध

रखी, उमीद जताई के मुख्यमंत्री 23मार्च को इन मांगों पर विचार करते हुए अमली जामा पहनाएंगेl मुख्य मांगों में, गांव की लाइब्रेरी का प्रबंध सरकारी हाथों में देने तथा लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने का प्रबंध करने को लेकर की गईl गांव में खेल स्टेडियम बनाया जाए, मनरेगा के तहत हुए कामों का बकाया मिले, खटकड़ कला में बलिदानी भगत सिंह की याद में मेडिकल कॉलेज बनाया जाए, नौजवानों के बेहतर भविष्य के लिए गाइडेंस कैरियर तथा स्किल्ड सेंटर बनाया जाएl सोलर प्लांट से आमदन का हिस्सा का गांव की पंचायत को दिया जाए! उधर पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने वादा किया कि वह सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे तथा उन्हें उमीद है कि सभी मांगे मानी जाएंगी! इस मौके पर उनके साथ रणवीर सिंह हरजोत कौर लोहटिया मौजूद रहे !

आप सरकार गांव की सभी समस्या का समाधान करेगी: हरजोत कौर लोहटिया

वर्ष 2017में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पहली बंगा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रही हरजोत कौर लोहटिया ने कहा कि वे खटकर कलां के मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार के माध्यम से सभी समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करेंगे इसके लिए वह पंचायत के साथ गांव के मसले हल करवाएगी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बलिदानी भगत सिंह का गांव एक मिसाल के रूप में उभरे उनकी तमन्ना हैl उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से दैनिक जागरण अखबार द्वारा कुछ मुद्दे उठाए गए हैं उनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धारीवाल से बातचीत की उन्होंने भरोसा दिया कि जल्दी ही सभी मुद्दों पर काम होगा l

यह भी पढ़ें : बच्चों को ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन से बचाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की वीसी

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook