Hisar News: हिसार में दीवार बना कब्जाई पंचायती जमीन

0
128
हिसार में दीवार बना कब्जाई पंचायती जमीन
हिसार में दीवार बना कब्जाई पंचायती जमीन

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार के खेड़ी बर्की गांव के बस स्टैंड पर आधी रात को ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा दीवार निकाल कर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। करीब 6 फीट की दीवार पंचायत की जमीन पर निकाल ली गई थी। ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से रातों-रात दीवार निकालने की शिकायत गांव के व्यक्ति सुरेश कुमार ने बरवाला खंड ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित में दी है और अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई है। सुरेश कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी को दी शिकायत में कहा है कि गांव खेड़ी बर्की में कुछ लोग पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे करके मकान बना रहे हैं। इसके अलावा गांव के बस स्टैंड पर रातों-रात कुछ लोगों द्वारा दीवार निकाल कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। गांव के सरपंच हंसराज नापा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैं बाहर गया हुआ था। उन्होंने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर पंचायत की जमीन है अगर रातों-रात किसी ने कब्जा किया है तो गलत है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी,अभी गांव पहुंचा हूं जानकारी मिली है कि रात को ग्राम पंचायत की जगह पर दीवार निकाली गई है।पुलिस भी पहुंची है प्रशासन इस मामले में जांच कर अपनी कार्रवाई करें।