Aaj Samaj (आज समाज),Panchayat Held In The Village Siwah,पानीपत : पानीपत नगर निगम का कूड़ा कमिश्नर द्वारा गांव सिवाह के एसपीटी प्लांट वाटर ट्रीटमेंट के साथ डाला जा रहा था, जिससे गांव वासियों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने गांव की चौपाल में पंचायत की। पंचायत में जजपा नेता देवेंद्र कादियान भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी पंचायत ने फैसला लिया कि गांव में कूड़ा नही डालने दिया जाएगा।
गांव के पास कूड़ा स्थल न बनाने की अपील की
देवेंद्र कादियान ने तुरंत नगर निगम कमिश्नर को फोन किया और गांव के पास कूड़ा स्थल न बनाने की अपील की और साथ में ये भी कहा कि कूड़ा स्थल को देह आबादी से कम से कम 5 किलोमीटर दूर बनाया जाए, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो साथ में देवेंद्र कादियान ने बस स्टैंड के सामने नाले के ऊपर पुलिया बनाने के लिए भी बोला ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र कादियान, पार्षद जसवीर कादियान, ब्लॉक समिति मेंबर बजिंदर कादियान, रवि, जगबीर, पंच शेर सिंह, मोहित, नवीन, मनदीप, सत्यवान, नरेश, बिंदर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।