Punjab Panchayat Chunav 2024 : स्वतंत्र व निष्पक्ष होंगे पंचायती चुनाव : राज कमल चौधरी

0
58
Punjab Panchayat Chunav 2024 : स्वतंत्र व निष्पक्ष होंगे पंचायती चुनाव : राज कमल चौधरी
Punjab Panchayat Chunav 2024 : स्वतंत्र व निष्पक्ष होंगे पंचायती चुनाव : राज कमल चौधरी

कहा, नई एलबीपीएएमएस एप्लीकेशन चुनाव प्रबंधन प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी और सुचारू बनाएगी

Punjab Panchayat Chunav 2024 (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में पंचायती चुनाव को स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने की तैयारियों में प्रदेश चुनाव आयोग लगातार प्रयासरत है। चुनाव आयोग का प्रयास है कि जहां तक संभव हो सके आने वाले पंचायती चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में हों। इसके साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आने वाली 15 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। चुनाव को लेकर आयोग ने आम लोगों की सुविधा के लिए लोकल बॉडिज पोल एक्टिविटी मानीटरिंग सिस्टम (एलबीपीएएमएस) नामक एक आॅनलाइन एप्लीकेशन तैयार की है। बताने योग्य है कि यह एप्लीकेशन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

यह एक नई पहलकदमी है

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने बताया कि लोकल बॉडिज के मतदान जैसे कि पंचायत और नगर निगम के मतदान के विशेष संदर्भ में चुनाव प्रक्रिया के आधुनिकीकरण के लिए यह एक नई पहलकदमी है और पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने भारत चुनाव आयोग की तरफ से अपनाए जा रहे बेहतर अभ्यासों को अपनाने का फैसला लिया है जिससे लोकल बॉडिज के मतदान को आजाद, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पूर्ण किया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि एलबीपीएएम एस एप्लीकेशन की शरुुआत से चुनाव प्रबंधन प्रणाली और ज्यादा पारदर्शी और सुचारू बनेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली पहली बार 15 अक्तूबर, 2024 को होने वाले ग्राम पंचायत के मतदान में लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी म्यूंसिपल और जिला परिषद/ ब्लॉक समिति मतदान के लिए भी इस आॅनलाइन एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह एप्लीकेशन सभी जिलों के लिए वोटर सूचियों की आॅनलाइन उपलब्धता को यकीनी बनाऐगी, जिससे लोगों के लिए अपनी वोट के विवरणों को देखना और भी आसान हो जायेगा। इसके साथ ही वोटर, किसी भी पंचायत या म्युंसिपल मतदान के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी जैसे कि नामांकन फार्म और स्वै-घोषणा फार्म/ हलफनामों के बारे आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के हेडमास्टर्स आज से आईआईएम में सीखेंगे शिक्षण की बारीकियां

यह भी पढ़ें : Stubble Burning Problem : पराली का वैज्ञानिक तरीके से करें प्रबंधन : मान