हमलावर जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक पंचायत समिति के सदस्य को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। आसपास के लोगों के आने पर हमलावर पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पंचायत समिति सदस्य को परिजन पहले गन्नौर के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंचायत समिति सदस्य मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पंचायत समिति सदस्य ने गांव के सरपंच और जेल में बंद उसके भतीजे पर हमला करने का शक जताया है। सोनीपत के गांव लल्हेड़ी खुर्द निवासी राजेश ने थाना बड़ी में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि शाम करीब 7:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। अचानक 10-15 लड़के, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे, उसकी दुकान पर आए और गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट करने लगे। इस हमले में राजेश के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।
सरपंच के खिलाफ लगाई थी आरटीआई
जानकारी के मुताबिक के पीड़ित राजेश गांव लल्हेड़ी खुर्द, वार्ड नंबर 11 से मेंबर है। लल्हेड़ी खुर्द और लल्हेड़ी कलां दोनों गांव का एक ही सरपंच बनता है। जहां गांव का सरपंच मेहर सिंह ढाई साल पहले बना था। वार्ड नंबर 11 में विकास कार्य न होने के चलते पंचायत मेंबर राजेश ने सरपंच के खिलाफ आरटीआई लगा दी। इसके बाद लगातार धमकी और आरटीआई उठाने के लिए दबाव बनाया गया।
सरपंच व जेल में बंद भतीजे पर हमला करने का लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजेश के पिता सुजान सिंह का आरोप है कि उसके बेटे द्वारा आरटीआई लगाने के बाद मर्डर केस में करनाल जेल में बंद सरपंच का भतीजा लगातार तीन बार धमकी दे चुका है। और अब चौथी बार आईटीआई उठाने का दबाव बनाकर परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। राजेश ने अपनी शिकायत में भी गांव के सरपंच मेहर सिंह और उसके भतीजे मोनू पुत्र आजाद पर हमला करवाने का संदेह जताया है।
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी