प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

सरपंच व पंच पदों के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह था। केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। चार लाख 10 हजार 926 मतदाताओं ने वोट डाली। जिले में 83.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

वोट के दौरान लड़ाई के मामले सामने आये

बिलासपुर के गांव बसातियावला में वोट डालने को लेकर प्रत्याशी समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व धक्का मुक्की हुई। इस दौरान कमल नाम का युवक ईंटों के ऊपर गिर पड़ा। उसके सिर में चोट लग गई। मामले का पता लगते ही पुलिस पहुंची और विवाद शांत कराया। यहां पर एक बुजुर्ग किसी स्वजन के साथ आया हुआ था। उसके स्वजन को लेकर दूसरे पक्ष के सुखबीर ने एतराज किया था। जिससे विवाद बढ़ा। वहीं गांव महलावाली में फर्जी वोट डालते हुए एक युवक पकड़ा गया। गांव कोट बसावा में बूथ नंबर दस पर सरपंच पद के प्रत्याशियों के समर्थक वोट डालने को लेकर आमने सामने हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। वहीं गांव इस्माइलपुर में भी वोट डालने के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया। ब्लावार सबसे अधिक जगाधरी में 87 प्रतिशत व सबसे कम सरस्वतीनगर में 72.3 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि वर्ष 2016 में 86 प्रतिशत हुआ था।

ये भी पढ़ें :  सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा सांसद की बैठक का परिदृश्य

ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया हैलोविन दिवस अर्थात आत्माओं का दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook