गांव नारा के वार्ड 10 से पंच सचिन शर्मा ने भी अपने वार्ड में सबसे पहले विकास कार्य शुरू करवाया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो में दी गई पहली ग्रांट के बाद गांवों में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में मतलौडा खण्ड के गांव नारा के वार्ड 10 से पंच सचिन शर्मा ने भी अपने वार्ड में सबसे पहले विकास कार्य शुरू करवाया और चौराहे वाली माता वाली गली का निर्माण करवाया। सचिन शर्मा ने बताया कि ये तो महज एक शुरुआत है आने वाले समय में ना सिर्फ अपने वार्ड में बल्कि ग्राम पंचायत के साथ मिलकर अनेकों ऐसे विकास कार्य करके दिखाएंगे जो आजतक किसी भी पंचायत ने नहीं करवाए होंगे।
5 साल के कार्यकाल में अपने वार्ड 10 को चमकाने का काम करेंगे
आपको बता दे कि गली के निर्माण से पहले गली में निकासी की समस्या बनी हुई थी जिसकी वजह से गली में नालियों का गंदा पानी जमा हो जाता था और आने जाने वाले ग्रामीणों को को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।गली से गुजरने में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें आ रही थी। सचिन शर्मा ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अपने वार्ड 10 को चमकाने का काम करेंगे। गली के निर्माण के बाद वार्ड वासियों ने पंच सचिन शर्मा का आभार जताया और आगे भी इसी तरह काम करवाने की उम्मीद जताई।