आज समाज, नई दिल्ली: Samay Raina: फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘India’s Got Latent’ इस वक्त जबरदस्त विवादों में घिरा हुआ है। शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट के बाद बवाल इतना बढ़ गया कि मामला एफआईआर और पुलिस शिकायतों तक पहुंच गया। लेकिन इस पूरे विवाद के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है ‘पनौती बॉय’—जो शो में खुद को ‘बंद कराने वाला’ घोषित कर चुका था!

‘मैं जहां जाता हूं, वहां सब बंद हो जाता है!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘पनौती बॉय’ खुद यह दावा करता दिख रहा है कि वो जहां जाता है, वहां सबकुछ बंद हो जाता है। मज़ेदार बात ये है कि उसने समय रैना से ऑन-एयर कहा था – “भाई, मेरा शो बंद मत कराना!” और अब वही हुआ—शो बंद होने की कगार पर है!

उसका कहना था कि उसके घरवाले उसकी शक्तियों को नहीं समझते, और अब भी उसे मोटर बंद करने या फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद करने जैसे काम ही सौंपते हैं!

सोशल मीडिया पर मच गया धमाल!

इस वीडियो पर लोगों ने ऐसे कमेंट्स किए कि हंसी रोकना मुश्किल हो गया—
“भाई, दिल्ली चला जा और प्रदूषण खत्म कर दे!”  
“पनौती बॉय, प्लीज बिग बॉस में एंट्री ले ले!”
“भाई, एक बार पाकिस्तान जाकर ट्राई कर!”  
“तू बीजेपी जॉइन कर ले, 2024 का गेम पलट जाएगा!”

शो पर क्यों मंडरा रहा संकट?

शो ‘India’s Got Latent’ में गेस्ट बनकर आए रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया, जिसके बाद मामला कानूनी पचड़ों में फंस गया। इसके चलते समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

इस विवाद पर कई फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, और अब यह मामला और बड़ा होता जा रहा है।

अब क्या होगा ‘पनौती बॉय’ और समय रैना के शो का?

क्या सच में ‘पनौती बॉय’ के कहने से शो बंद होने वाला था, या फिर यह सिर्फ एक इत्तेफाक है? क्या समय रैना इस विवाद से बाहर निकल पाएंगे या शो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!