Panasonic inaugurates 10 exclusive brand outlets: पैनासोनिक ने10 एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट्स का उद्घाटन किया

0
264

नई दिल्ली। इनोवेशन एवं टेक्नॉलॉजी में लीडर, पैनासोनिक ने आज दिल्ली और हरियाणा में 16 एक्सक्लुसिव पैनासोनिक आउटलेट्स के उद्घाटन की घोषणा की। हरियाणा राज्य में ये 10 नए ब्रांड आउटलेट गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, पलवल, सिरसा, रोहतक, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी और कैथल में हैं तथा नई दिल्ली में 6 नए ब्रांड आउटलेट राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हैं। इसके साथ पैनासोनिक देश के कोने कोने में ग्राहकों को उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं वैल्यू प्रपोजि़शन प्रदान करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा रहा है। डीवीजऩल हेड, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, सुगुरु ताकामात्सु ने कहा, ‘‘हमें 10 नए ब्रांड आउटलेट्स के लॉन्च की घोषणा करने की खुशी है तथा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हरियाणा में हमारे ग्राहकों को पैनासोनिक के बेहतर उत्पादों व समाधानों का सुगम अनुभव प्राप्त हो। हरियाणा हमारे मुख्य बाजारों में से एक है और हमारे आउटलेट्स का विस्तार इस दिशा में अगला कदम है। हम ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए उन्हें ज्यादा फायदा प्रदान करना चाहते हैं।’’