Pan, gutkha, flavored hookah banned for one year in Haryana: हरियाणा में पान, गुटखा, फलेवर्ड हुक्के पर एक साल के लिए बैन

0
763

चंडीगढ़ हरियाणा में एक साल के लिए पान, गुटखा और  हुक्के पर एक साल के लिए बैन लगा दिया गया है। फूड एंड ड्रग्स विभाग, हरियाणा के कमिश्नर  द्वारा  जारी किए गए आदेश के अनुसार पान, मसाला गुटखा और फलेवर्ड हुक्के की किसी भी फोर्म में बिक्री, यूज या खरीद नहीं होगी। कोरोना महामारी को देखते तुरंत प्रभाव से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। बता दें कि 7 सिंतबर 2019 को भी ये आदेश जारी किए गए थे और फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए नए सिरे से आदेश जारी किए गए हैं।