PAN Card Tips, (आज समाज):  आधुनिक युग में पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी कागजात है जिसके न होने पर एक नहीं बल्कि कई काम बीच में लटक जाते हैं। अगर आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो पहले पैन कार्ड को वरीयता दी जाती है। टीडीएस या टैक्स भरते हैं तो भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, इसलिए अपने पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है।

10 मिनट में बनवा सकते हैं पैन कार्ड

हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप कुल 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप ई-पैन कार्ड आराम से बनवा सकते हैं जो बहुत ही सरल तरीका है। आपने पैन कार्ड बनवाने में कतई भी देरी नहीं करें, क्योंकि इन दिनों हर जनसुविधा केंद्र पर यह सर्विस जारी है। इसलिए जरूरी है कि आप पहले इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जान लें।

पहले महत्वपूर्ण बातों को समझना होगा

पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले महत्वपूर्ण बातों को समझना होगा, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा। अगर आपको ई-पैन बनवाना है तो आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है। इसके साथ ही ई-पैन भी रेगुलर पैन की तरह ही सर्वमान्य होते हैं। आधार कार्ड के जरिए ही ई-पैन कार्ड बनवाने की जरूरत होगी।

इस वेबसाइट पर करना होगा विजिट

अपने फोन या लैपटॉप से https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाकर विजिट करना होगा। इसके बाद आप instant E-PAN के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपका एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इमसें बाई तरफ में Get New e-PAN का आप्शन दिखेगा। आप आराम से इस पर क्लिक कर सकते हैं। फिर बाद में आपको 12 अंकों का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी।

ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें

फिर नीचे दिए गए I confirm that के आप्शन को टिक करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भरने की जरूरत होगी।

फॉर्म भरने के बाद मिल जाएगा पैन नंबर

फॉर्म भरने के कुछ ही देर बाद आपको पैन कार्ड का नंबर मिल जाएगा। पैन नंबर का इस्तेमाल आप ठीक उसी तरह करने का काम कर सकते हैं। इस तरह आप रेगुलर पैन का इस्तेमाल करना होगा। आवेदन करने के बाद इसी वेबसाइट से आप “Check Status/Download PAN” के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड करने का काम कर सकते हैं। इससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।