PAN Card application for Minor: जुलाई का महीना शुरू हो गया है तो लोगों के लिए ऐसे कई जरूरी काम काज हैं, जिसे करना जरूरी हो जाता हैं। आवश्यक दस्तावेज में लोगों के लिए पैन कार्ड होता है। अगर आप भी अपने घर में किसी 18 साल से कम उम्र के बेटा है बेटी का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं। जिससे माइनर पैन कार्ड के अंतर्गत आप आवेदन कर सकते हैं।

देखा जाए तो फाइनेंशियल जरूरत के कामकाज हर किसी को पड़ने लगती हैं। जिससे निवेश करना, पैसे का लेनदेन करना, स्कूल कॉलेज में दस्तावेज को सबमिट करना, आदि हो सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप 18 साल से ऊपर पैन कार्ड का आवेदन करते हैं तो इसके लिए प्रक्रिया आवेदन की प्रक्रिया अलग है।

यहां पर पड़ती है माइनर पैन कार्ड की जरुरत

अगर माता-पिता अपने बच्चों को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो माइनर पैन कार्ड होना आवश्यक है।
बच्चों के नाम पर अगर कोई भी निवेश करना चाहते हैं तो माइनर पैन कार्ड होना जरूरी है।
अगर आप अपने बच्चों का बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो माइनर पैन कार्ड होना जरूरी है।
अगर कोई 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चा खुद इनकम करने लग गया है तो इसके लिए माइनर पैन कार्ड होना जरूरी है।
माइनर पैन कार्ड के लिए ये हैं जरुरी दस्तावेज
निवास प्रमाण पत्र
बच्चों का आधार कार्ड
बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का राशन कार्ड
आधार लिंक मोबाइल नंबर
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
माता-पिता के सिग्नेचर
माता-पिता का आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
Minor Pan Card के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आप NDLS या UTI में से एक बेवसाइट पर जाएं।
अब आपके सामने खुलेगा जहां पर एप्लीकेशन टाइप में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करें।
जिसके बाद में Category मैं आपको Individual सेलेक्ट करें।
अब आवेदन फार्म में पूछे कि अन्य सभी जानकारी दर्ज करें।
डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक मार्क करने के बाद में इसे सबमिट कर देना है।
जिस बच्चे का पैन कार्ड बना रहे हैं उसके फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें।
उसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने पैन कार्ड की लगने वाली शुल्क का भुगतान करें।
अब आपके सामने स्क्रीन पर Acknowledgement Number मिल जाएगा, जिसे सेव करें।
इस नंबर से पैन कार्ड की स्थिति को आप समय-समय पर ट्रैक कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैन कार्ड के सत्यापन के बाद लगभग 10 से 15 दिन में आप के एड्रेस पर आपको यह पैन कार्ड मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:  Recharge Plans: रिचार्ज करना हुआ महंगा जानिए यहां